
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल
– फोटो : अमर उजाला
करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने सुरजेवाला को राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि राक्षस प्रवृत्ति में जन्मा व्यक्ति ही इस तरह की सोच रख सकता है। इस तरह के बयान दे सकता है। यह भाषा ठीक नहीं है, इस पर संज्ञान लिया जाएगा।
सुरजेवाला के बयान से हरियाणा की राजनीति में हलचल
गौरतलब है कि रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा और जजपा को वोट देने वालों को राक्षस बता दिया था। उनके इस बयान पर विवाद चल रहा और निंदा बयान की जा रही हे। इस बयान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रणदीप सुरजेवाला पर टिप्पणी की कि राक्षस प्रवृत्ति के परिवार जन्मा व्यक्ति ही इस तरह सोच सकता है।
आज बलिदान को याद करने का दिन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय करनाल दौरे के दूसरे दिन शहर में तिरंगा यात्रा निकाली और इसके बाद फतेहाबाद के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त के दिन ही विभाजन की विभीषिका हुई। आज उनके बलिदान को याद करने का दिन है। विभाजन की पीड़ा आज लोग महसूस कर सकें, इसलिए ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लाखों बलिदानियों की शहादत को नमन है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गांव पुंडरक में जनसंवाद किया। सामुदायिक केंद्र में ग्रामीणों की समस्या सुनी और मौके पर ही हल किया।