
सीएम का रादौर में जनसंवाद कार्यक्रम आज
–
जनसंवाद कार्यक्रम के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को यमुनानगर के रादौर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम कई दिनों से रादौर में डेरा डाले हुए हैं। जो शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों में मुस्तैद नजर आए। रादौर एसडीएम अमित कुमार की देखरेख में नगर पालिका, राजस्व विभाग, बिजली निगम, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के कर्मचारियों की टीमें अंतिम चरण में कार्यक्रम की तैयारियां निपटाती दिखी।
मुख्यमंत्री के शुक्रवार के रात्रि विश्राम के लिए पश्चिमी नहर के पुल समीप कैनाल रेस्ट हाउस को रातों-रात नया रूप दिया गया है। जहां सीएम के लिए नया बैड, एसी व फर्नीचर मंगवाया गया। रेस्ट हाऊस पर सफेदी, रंग-रोगन, फर्श पर नई टाइले लगाई गईं। सीएम कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस कर्मचारियों की टीम का रेस्ट हाउस के चारों ओर सुरक्षा का पहरा लगा दिया है, वहीं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात शहर की सड़कों की सफाई व जंगली घास हटाने में लगे हैं। रेस्ट हाउस के आसपास की सड़कों पर कई दिनों से कर्मचारी सफाई व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।
गुरुवार को भी डीसी राहुल हुड्डा, एसपी मोहित हांडा व पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने सीएम के कार्यक्रम स्थलाें का दौरा करके तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए थे।
ये रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल
मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को सबसे पहले गांव बकाना में सुबह साढ़े नौ बजे ग्रामीणों से जनसंवाद करेंगे। उसके बाद सीएम गांव दामला में सुबह 11 बजे व दोपहर दो बजे गांव अलाहर में ग्रामीणों से जनसंवाद करेंगे।
लोगों को बड़ी घोषणा की उम्मीद
रामकुमार, संदीप कुमार, मनीष, राजेश, राकेश ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री के दौरे से बेहद उम्मीद है। उन्हें आशा है कि मुख्यमंत्री अपने रादौर क्षेत्र के दौरे के दौरान जनता के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री रादौर क्षेत्र की टूटी सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी ग्रांट राशि देने की घोषणा करे, जिससे क्षेत्र के लोगों को टूटी सड़कों के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े।