Anurag Dhanda target on Haryana government

आप नेता अनुराग ढांडा।
– फोटो : फाइल फोटो


नूह दंगे को लेकर हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग भारतीय जनता पार्टी को सिरे से नकारने लगे है। भाजपा दंगो का षडयंत्र रच समाज को बांटने और नफरत फैलाकर राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि जावेद अहमद के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई। जिस समय ये घटना हुई, उस जावेद अहमद उस थाने से 100 किलोमीटर दूर थे। सीआईडी ने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को दंगो से जुड़े इनपुट की सूचना दी थी, लेकिन गृह मंत्री ने कहा कि CID ने उन्हें और पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।

 

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए। क्यों मुख्यमंत्री ने दंगे वाले दिन नूह जिले के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को वीआईपी ड्यूटी पर दूसरे जिले में तैनात किया? इस बात की भी जांच होनी चाहिए।

Share.
Exit mobile version