नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में एक अतिथि गृह में कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 29 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार (Guest House Murder Case) किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के पानीपत की रहने वाली उषा के रूप में हुई है। उसके अंजलि, निक्की और निकिता सहित कई उपनाम हैं। पुलिस के अनुसार, मयूर विहार निवासी दीपक सेठी (53) पिछले सप्ताह बलजीत लॉज में अपने कमरे में मृत पाया गया था, उसके मुंह के पास झाग था। उन्होंने बताया कि उसके शव के पास से एक हस्तलिखित पत्र भी मिला था।

इसे भी पढ़ें – बड़े एयरलाइनों में नौकरी दिलाने का झांसा दे 50 युवकों को बनाया शिकार, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, सेठी 30 मार्च को रात 8.50 बजे अतिथि गृह में पहुंचे थे। उनके साथ एक महिला भी थी, जो आधी रात के करीब अतिथि गृह से चली गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के संपर्क विवरण का विश्लेषण किया और उन्हें मुख्य संदिग्ध के नंबर सहित कुछ अन्य संदिग्ध नंबर भी मिले। उन्होंने बताया कि यह नंबर (मुख्य संदिग्ध का) फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 20 मार्च को जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को संतगढ़ इलाके के एक स्थान से भी नंबर को रिचार्ज किया गया था। पुलिस ने उस स्थान पर पहुंचने के बाद पाया कि नाइजीरियाई नागरिक चिडे ने उसे रिचार्ज किया था।

इसे भी पढ़ें – पेटीएम केवाईसी अपडेट कराने के नाम करते थे ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

 Guest House Murder Case – वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिडे ने खुलासा किया कि यह नंबर उसकी लिव-इन पार्टनर मधुमिता की दोस्त निक्की उर्फ ​​निकिता का है। बाद में, पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया।पूछताछ में पता चला कि आरोपित उषा 2022 में पानीपत में दर्ज एक मामले में जेल में बंद थी। जेल में उसकी मधुमिता से दोस्ती हो गई और वह संतगढ़ में साथ रहने लगी। पुलिस ने बताया कि सेठी को जानने वाली मधुमिता ने उसे उषा से मिलवाया।पुलिस ने बताया कि उषा ने सेठी को नशा देकर उसका सामान चुराने की योजना बनाई थी। आधी रात के आसपास, सेठी के बेहोश होने के बाद उषा ने कथित तौर पर उसका सामान चुरा लिया और मधुमिता के साथ भाग गई, जो अतिथि गृह के बाहर कैब में उसका इंतजार कर रही थी।

Share.
Exit mobile version