दिल्ली मेट्रो किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में आ ही जाती है. कभी कोई मेट्रो के अंदर गाना गाकर दिल्ली मेट्रो को वायरल कर देता है तो कोई डांस करके. वहीं, कई बार मारपीट को लेकर भी दिल्ली मेट्रो चर्चा में आ जाती है. अब दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और वजह कोई रोमांटिक रील नहीं बल्कि एक जोरदार लड़ाई का वीडियो है, जो (Delhi felt embarrassed again) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लोग मेट्रो के अंदर मारपीट करते नजर आते हैं और फिर पूरा कोच ही अखाड़ा बन जाता है.
इसे भी पढ़ें – कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर कई सारे बैठे हुए हैं, जबकि कुछ लोग खड़े भी हैं. इसी बीच कोच में दो यात्रियों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी कुछ ही पलों में मारपीट में बदल जाती है. एक शख्स दूसरे को धक्का देता है, तो दूसरा गुस्से में उसी पर झपट पड़ता है. देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है. दोनों में (Delhi felt embarrassed again) जमकर मुक्केबाजी चलती है. वहीं, आसपास खड़े और बैठे लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी दोनों को रोक नहीं पाता, जबकि कुछ यात्री मोबाइल निकालकर पूरा वाकया रिकॉर्ड करने लगते हैं. अब वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
