देहरादून : पूरे देश में एलआईसी पालिसी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित को उत्तराखंड एसटीएफ ने हिरासत में लिया है। आरोपित ने दिल्ली और एनसीआर में इस तरह की ठगी (Fraud Accused In Custody) की है। उसका आपराधिक रिकार्ड पुराना है। आरोपित ठग से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है। साइबर क्राइम ने इसकी जांच निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला को सौंपी थी। उन्होंने जिन नंबरों से कॉल की गई थी,उनके माध्यम से आरोपित तक पहुंच बनाई और एक को दिल्ली से गिरफ्तार कर उससे छह मोबाइल, आधा दर्जन से अधिक सिमकार्ड, रजिस्टर तथा खातों का विवरण बरामद किया।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

Fraud Accused In Custody – इस 40 वर्षीय आरोपित अजीत कुमार को दल्लूपुरा गांव ईस्ट दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। आरोपित का आपराधिक इतिहास भी है। अजीत कुमार पहले भी अंबाला कैंट पुलिस द्वारा 5 करोड़ के ठगी में गिरफ्तार किया गया था। आरोपित पर हैदराबाद के तेलांगना, बिहार, गुजरात आदि क्षेत्रों में भी मामले दर्ज है। यह 2021 में भी जेल गया था।

इसे भी पढ़ें – पिथौरागढ़ में श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरने से 10 श्रद्धालुओं की मौत

एसटीएफ को शिकायतकर्ता अनसुया प्रसाद थपलियाल कौलागढ़ रोड देहरादून ने बताया कि वह एलआईसी पालिसी को कैन्सिल कराना चाहते थे, तो आरोपित ठग इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज की मांग की और स्वयं को आईआरडीए और आईजीएमएस का कर्मचारी बताकर फंड वापस दिलाने के नाम पर उससे 43,23,351 रुपये की धोखाधड़ी की। इस संबंध में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि आरोपित से पूछताछ के दौरान और बड़े मामलों का खुलासा होने के साथ टीम के मुखिया की भी जानकारी मिल सकेगी।

Share.
Exit mobile version