राजस्थान के झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 56, रानी सती रोड स्थित जमात के मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची का अपहरण हो गया. चौंकाने वाली (relationship shameful) बात यह है कि अपहरण का आरोप खुद बच्ची के पिता पर लगाया गया है. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

फुटेज में आरोपी पिता को बच्ची को गोद में उठाकर बिना कुछ कहे वहां से जाते हुए साफ देखा जा सकता है. कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता आकांक्षा सोनी ने अपने पति हेमंत सोनी (निवासी महलाना बास, राजगढ़, चुरू) के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. आरोपी हेमंत सोनी चुरू के महलाना बास का रहने वाला था.

इसे भी पढ़ें – 300 युवतियां फंसी जाल में: कोटा में बैठकर इंजीनियर ने दिया ‘हीरोइन बनने का ऑफर’

relationship shameful – रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे आकांक्षा की बेटी वंशिका घर के बाहर गली में खेल रही थी. इसी दौरान आकांक्षा कुछ देर के लिए अंदर गईं, तभी हेमंत वहां पहुंचा और बच्ची को गोद में उठाकर चुपचाप चला गया. आकांक्षा को आशंका है कि आरोपी बच्ची को नुकसान पहुंचा सकता है.

जानकारी के अनुसार, आकांक्षा सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को हेमंत सोनी से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच घरेलू विवाद शुरू हो गया. आकांक्षा का आरोप है कि हेमंत उसके साथ मारपीट करता था और कई बार बच्ची को छीनने की धमकी भी दे चुका था. यही कारण है कि आकांक्षा पिछले लगभग दो वर्षों से अपनी मायके झुंझुनूं में पिता पवन कुमार सोनी के साथ रह रही हैं. वर्तमान में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

 

Share.
Exit mobile version