देहरादून : हल्द्वानी में 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दूसरे श्री अन्न महोत्सव में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस महोत्सव को लेकर (Food Festival) राज्य के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी 20 सितंबर को हल्द्वानी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री गणेश जोशी ने आगामी अक्टूबर माह में हल्द्वानी में आयोजित होने वाले श्री अन्न महोत्सव की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री, शाह और योगी सहित कई नेताओं ने धामी को जन्मदिन पर दी बधाई, मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

Food Festival – मंत्री ने 7-8 अक्टूबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित होने वाले उत्तराखंड श्री अन्न (मिलेट्स) महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि मंत्री जोशी ने महोत्सव की सभी तैयारियां को समयबद्ध तरीके एवं सुनियोजित ढंग से पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री जोशी ने बताया कि श्री अन्न महोत्सव के पहले दिन केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मिलट्स प्रदेशों के कृषि मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

इसे भी पढ़ें – दोस्त ही निकला हत्यारा, मामूली विवाद पर पत्थर से सिर कुचल की थी हत्या

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मिलेट्स के प्रोत्साहन और विपणन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में उत्तराखण्ड के मोटे अनाज (मिलेट) से सम्बन्धित उत्पादों की प्रदर्शनी, उत्तराखण्ड के प्रमुख समूहों की ओर से मिलेट उत्पाद व अन्य उत्पादों का
प्रदर्शन, स्टार्टअप के द्वारा उत्पादों का प्रर्दशन, प्रदेश के प्रमुख होटलों द्वारा फूड फेस्टिवल एंव प्रदेश के प्रमुख लोक- कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की झांकिया रहेंगी।

Share.
Exit mobile version