रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण पिता और दो पुत्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किकिरदा गांव की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Five People Died Due To Poisonous Gas) ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मालवाहक वाहन खाई में गिरा, दो पुलिस जवानों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि किकिरदा गांव में रामचंद्र जायसवाल (60) के यहां एक पुराना कुआं है जो कि काफी समय से उपयोग में नहीं था, ऐसे में ग्रामीण ने पुरानी लकड़ियों का छप्पर बनाकर उसे ढक दिया था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश और तेज हवा के कारण छप्पर कुएं के भीतर गिर गया जिसे निकालने जायसवाल कुएं के भीतर गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने पटेल और चंद्रा परिवार से मदद मांगी।
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली, पुलिस-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाई
Five People Died Due To Poisonous Gas – अधिकारियों ने बताया कि जायसवाल को निकालने के लिए रमेश पटेल (50), उनके बेटे जितेंद्र पटेल (25), एक अन्य बेटे राजेंद्र पटेल (20) और पड़ोसी टिकेश्वर चंद्रा (25) कुएं में उतर गये लेकिन वे भी बाहर नहीं निकल सके। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। एसडीआरएफ के दल ने शवों को कुएं से निकाल लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।