छत्तीसगढ़ में पुलिस और सीआरपीएफ ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सुरक्षाबलों ने कार्यवाई करते हुए 8 नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें ये नक्सली मारे गए हैं। वहीं, एक जवान भी घायल हो गया है।
इसे भी पढ़ें – NEET घोटाला दूसरा ‘व्यापम’ है, प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने नहीं रह सकते : कांग्रेस
जारी है मुठभेड़
बता दें कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन की फोर्स इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पिछले दो दिनों से इस इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। बता दें कि रायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि भी की है।
लगातार जारी है सुरक्षाबलों का ऑपरेशन
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम लगातार ऐसे ऑपरेशन चला रही है। जिसमें इस साल अब तक 120 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं।