नई दिल्ली : एम्स की डायरेक्टर बिल्डिंग में गुरुवार सुबह आग लग गई। कर्मचारियों (Fire In Delhi AIIMS) ने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल को दी। दमकल टीम ने 22 मिनट में 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। इमारत में रखा फ्रिज, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, अलसुबह हादसा हुआ, जिसके चलते वहां कोई मौजूद नहीं था।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में फिर गरजा MCD का बुलडोजर, अवैध निर्माण को तोड़कर 35 एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त

Fire In Delhi AIIMS – दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5:58 बजे एम्स के डायरेक्टर ऑफिस की दूसरी मंजिल आग की सूचना मिली थी। नजदीकी टीम को सात गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया। वहां पता चला कि गेट नंबर-2 के पास टीचिंग ब्लॉक में आग लगी है। दमकल ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। इसके बाद एक और गाड़ी को मौके पर भेजा गया। करीब 22 मिनट की मशक्कत के बाद 6:20 बजे आग पर काबू पा लिया गया। कुलिंग के बाद इमरात की जांच की गई तो वहां रखा सारा सामान जल चुका था।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने तीसरी बार ED के सामने पेश होने से किया…

फिलहाल हौजखास थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।एम्स के शिक्षण खंड की दूसरी मंजिल पर गुरुवार सुबह आग लगने से कई ब्लड सैंपल नष्ट हो गए। एम्स के प्रजनन जीव विज्ञान विभाग के कमरा में गुरुवार सुबह पांच बजकर 25 मिनट के करीब फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि फ्रिज के अंदर ब्लड सैंपल रखे हुए थे जो आग में जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्स दमकल सेवा और दिल्ली दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान हुआ है।

Share.
Exit mobile version