नई दिल्ली :अवैध निर्माण और कृषि भूमि पर कब्जा कर उसमें कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। बुधवार को जहां बाहरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यह अभियान चला था वहीं, बृहस्पतिवार को निगम ने पूर्वी दिल्ली से लेकर दक्षिणी दिल्ली, बुराड़ी नरेला (MCD’s Bulldozer Started Again) में इलाके में अभियान चलाते हुए 38 बड़े अनधिकृत निर्माण को गिराकर 35 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने तीसरी बार ED के सामने पेश होने से किया…

इसके साथ ही 10 संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। निगम की योजना के तहत यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कृषि भूमि पर अतिक्रमण की जीरों टालरेंस की नीति के तहत निगम ने अभियान शुरू किया है। बृहस्पितवार को निगम खसरा नंबर 742 के तीन हिस्सों मंडावली फाजलपुर, 34/320, त्रिलोकपुरी, 251 (भाग-1) पर बड़ी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

खुजूरी खास, मक्की मजीद के पास, जगतपुरी में भी अवैध रूप से निर्मित भवनो पर विध्वंसात्मक कार्रवाई की गई। एमसीडी ने अक्टूबर से अब तक 1204 शिकायतों पर अवैध निर्माण को बुक (चिह्नित) करने का कार्य किया है तो वहीं 989 अवैध निर्माण को गिराया है। 68 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और पुलिस में शिकायत दी गई है।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार करने से रोकने चाहती है केंद्र…

MCD’s Bulldozer Started Again – इस अभियान के तहत निगम कृषि योग्य भूमि को खास तौर पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण से मुक्त करा रहा है। जिसमें अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही है। ग्रेप तीन की पाबंदियां हटने के बाद एमसीडी ने बुधवार और बृहस्पतिवार को 80 से अधिक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही 29 संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई हो चुकी है।

Share.
Exit mobile version