उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां मंदिर के गेट नंबर-1 के पास बने फैसिलिटी सेंटर के ऊपर अचानक आग (fierce fire on the roof) भड़क उठी। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें – अमन समझकर जिससे की शादी निकला इश्तियाक, महिला एसआई से लव के नाम हुआ जिहाद
fierce fire on the roof – जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर के नजदीक बने फैसिलिटी सेंटर की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कंट्रोल रूम है। वहीं अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले वहां से धुआं उठता देखा गया और फिर कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों की ओर हटाया ताकि किसी को कोई नुकसान न हो। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
कलेक्टर और एसपी ने संभाली कमान
घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आग पर जल्द काबू पाया जाएगा और स्थिति को सामान्य किया जाएगा।