‘पापा घर ले चलो…’ बस यही दो शब्द थे, जिन्हें सुनकर सुशांत ठाकरे रो पड़े थे. वो दो साल की नन्ही बेटी योजिता की आवाज थी- कमजोर, थकी हुई, मगर अब भी उम्मीद भरी. लेकिन उस (16 Dialysis also failed) पल सुशांत नहीं जानते थे कि उनकी बेटी की यह जिंदगी का आखिरी संवाद होगा. छिंदवाड़ा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर सुशांत ठाकरे की आंखों में आंसू हैं, वे कहते हैं कि मैंने 13 लाख खर्च किए, दिन-रात दौड़ता रहा… लेकिन अपनी बेटी को नहीं बचा सका. सरकार अब 4 लाख दे रही है, पर मेरी बेटी तो वापस नहीं आएगी.
योजिता ठाकरे, उम्र सिर्फ दो साल. खेलते-खेलते अचानक तबीयत बिगड़ी. 8 सितंबर की शाम को उसे तेज बुखार आया. पिता सुशांत हमेशा की तरह उसे डॉ. ठाकुर के पास ले जाना चाहते थे, जिनसे वे नियमित इलाज कराते थे. लेकिन उस दिन डॉक्टर क्लिनिक पर नहीं थे. मजबूर होकर सुशांत बेटी को पास के ही डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास ले गए. उन्होंने कुछ दवाइयां दीं और चार टाइम दवा देने की सलाह देकर घर भेज दिया.
रात किसी तरह बीत गई, पर सुबह नई मुसीबत सामने आ खड़ी हुई. बुखार तो थोड़ा कम हुआ, लेकिन योजिता ने लगातार तीन बार हरे रंग की उल्टियां कीं. सुशांत घबरा गए. तुरंत बेटी को फिर से डॉक्टर सोनी के पास लेकर पहुंचे. इस बार डॉक्टर ने बिना देर किए कहा- बच्ची की किडनी में इंफेक्शन है… इसे तुरंत नागपुर ले जाइए. यहां इलाज संभव नहीं.
16 Dialysis also failed – यहीं से शुरू हुई 22 दिनों की सबसे कठिन लड़ाई. नेल्सन हॉस्पिटल नागपुर में योजिता का इलाज लगातार चलता रहा. 22 दिनों में उसे 16 बार डायलिसिस पर रखा गया. हर बार मशीन चलती थी, पिता की धड़कनें बढ़ती थीं. हर गुजरते दिन के साथ डॉक्टर कहते- अगले 24 घंटे अहम हैं…’ और हर 24 घंटे के बाद बिल में एक और पन्ना जुड़ जाता था.