सोशल मीडिया ऐप Instagram हर दिन अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए नए फीचर्स पर काम करता रहता है. वहीं, इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स को एक नया कमाल का फीचर देने वाली है. माना जा रहा है कि इस फीचर के बाद बाद यूजर्स अपनी स्टोरीज में दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल को शेयर कर सकेंगे.  

ये भी पढ़ें – Google Maps में आने वाला है कमाल का फीचर, लोकेशन पहचानने में करेगा मदद

2016 में आया था स्टोरीज फीचर

बता दें कि Instagram ने साल 2016 में स्टोरीज फीचर लॉन्च किया था. स्टोरीज 24 घंटे बाद खत्म हो जाती हैं. वहीं, कंपनी अब इससे ही जुड़ा हुआ फीचर लेकर आ रही है. हालांकि यह सभी यूजर्स के लिए कब आएगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  

ये भी पढ़ें – YouTube क्रिएटर्स अब कमा सकेंगे ज्यादा पैसा, ये नया फीचर करेगा मदद

फीचर पर हो रही है टेस्टिंग

जानकारी के अनुसार अभी इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है. यह फीचर मौजूदा “Add to Story” फीचर की तरह ही कम करेगा. इस फीचर का फायदा यह होगा कि लोगों के फॉलोअर्स बढ़ेंगे. वहीं, स्टोरीज में प्रोफाइल शेयर भी 24 घंटे के लिए ही होगा.

Exit mobile version