उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसमें अपनी मौत की वजह तो बताई ही, साथ ही बताया कि (everyone says you die) उसकी मौत के लिए उसके ससुर और ननद जिम्मेदार हैं. इसके बाद वह आत्महत्या कर लेती है. महिला की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. उसके पति ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर उसके साथ लव मैरिज की थी.
everyone says you die – ये मामला भोजपुर के सुंदरनगर पीपलसाना गांव से सामने आया है, जहां अमरीन नाम की लड़की की शादी जुनैद नाम के युवक के साथ हुई थी. जुनैद के घर वाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन जुनैद ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर अमरीन से शादी की थी. फिर चार महीने बाद ही अमरीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने इस दौरान आत्महत्या करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया.