उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसमें अपनी मौत की वजह तो बताई ही, साथ ही बताया कि (everyone says you die) उसकी मौत के लिए उसके ससुर और ननद जिम्मेदार हैं. इसके बाद वह आत्महत्या कर लेती है. महिला की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. उसके पति ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर उसके साथ लव मैरिज की थी.

everyone says you die – ये मामला भोजपुर के सुंदरनगर पीपलसाना गांव से सामने आया है, जहां अमरीन नाम की लड़की की शादी जुनैद नाम के युवक के साथ हुई थी. जुनैद के घर वाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन जुनैद ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर अमरीन से शादी की थी. फिर चार महीने बाद ही अमरीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने इस दौरान आत्महत्या करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया.

‘मैं बहुत परेशान हो गई हूं’

वीडियो में महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका मिसकैरेज हो गया था. इसके बाद से उसके ससुराल वाले खासतौर पर उसकी ननद और उसका ससुर उसे परेशान करते हैं. कभी उसे खाने के लिए नहीं दिया जाता है तो कभी उसके कमरे की लाइट काट दी जाती है. महिला ने कहा, ‘मैं बहुत परेशान हो गई हूं. जब से मेरा मिसकैरेज हुआ है. तब से कभी लाइट काट देना, कभी खाने पर कुछ कहना होता रहता है.’

ननद-ससुर को बताया जिम्मेदार

अमरीन वीडियो में आगे अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी ननद और ससुर को बताते हुए कहती है, ‘अगर मेरी मौत का कोई जिम्मेदार है तो वह मेरी ननद खतिजा और मेरे ससुर शाहिद हैं और थोड़े मेरे पति भी कसूरवार हैं. ये सब मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. वह मुझे समझते नहीं हैं, उन्हें हर गलती मेरी नजर आती है.

Share.
Exit mobile version