नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब समेत पांच राज्यों में कांग्रेस केसाथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने पर अपना रुख बरकरार रखा है और उसने कहा कि अब तक की चर्चासकारात्मक रही है। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।आप और कांग्रेस (Electoral Alliance With Congress) विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया का हिस्सा हैं और उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों केलिए सीट बंटवारे पर सोमवार को चर्चा की।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार के अस्पतालों में घटिया दवाओं का मामला, गृह मंत्रालय…

राय ने एक संवाददाता सम्मेलन से इतर कहा, दोनों पार्टियों के बीच (सीट बंटवारे पर) बातचीत शुरू हो गई है। हमने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में गठबंधन में चुनाव लड़ने पर अपना रुख बरकरार रखा है। अब तक सकारात्मक चर्चा हुई है।  यह पूछे जाने पर कि पार्टी किन-किन सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, आप नेता ने कहा कि इन राज्यों में किसी विशेष सीट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। दिल्ली और पंजाब में आप सत्ता में है। कांग्रेस की दोनों राज्यों की इकाइयां आप के साथ किसी भी तरह के समझौते के विरोध में हैं।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली : AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे

Electoral Alliance With Congress – पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर खुलेआम बयानबाजी हो रही है। राय ने कहा, हम गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगली बैठक में सीट को लेकर बातचीत होगी। जब हम गठबंधन में होते हैं तो हमें आधिकारिक रुख अपनाना होता है। इस बारे में  दोनों पार्टियां अपनी तैयारियां करेंगी और फिर चर्चा करेंगी। कांग्रेस और आप ने सोमवार को पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों में लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटकों के बीच व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए फिर से मिलने का फैसला किया।

Share.
Exit mobile version