चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : लोकतंत्र के इस महार्पव में भाग लेकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जहां राजनेता अपील कर रहा है। वहीं, युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का जोश में देखते ही बनता है। भीषण गर्मी के बावजूद बुजुर्ग इस महापर्व में शामिल होकर देश में नई सरकार के गठन में अपनी भूमिका निभाने में भागीदारी करना चाहते है।
इसे भी पढ़ें – अनिल विज ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
यहीं कारण है कि प्रदेश के कईं बूथों पर दोपहर के समय भी बुजुर्ग व्यक्ति केवल अकेले ही नहीं, बल्कि पति-पत्नी दोनों वोट करने के लिए पहुंचते दिखाई दिए। भीषण गर्मी के बीच वोट करने पहुंचे इन बुजुर्गों का कहना था कि राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी भी कोई जिम्मेदारी बनती है। भले ही अब वह अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके है, लेकिन देश और अपने बच्चों के भविष्य के लिए नई सरकार के गठन में अपनी भूमिका निभाने से वह पीछे कैसे रह सकते हैं ? इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रभारी ओपी धनखड़ के 87 वर्षीय पिता वैद्य मोहबत सिंह और 85 वर्षीय माता छोटो देवी ने ढाकला गांव में बने मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया।
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : हरियाणा में अब तक पकड़ी करोड़ों की नगदी और शराब
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने किया मतदान
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने भी अपनी पत्नी निरुपा धनखड़ा के साथ पैतृक गांव ढाकला में बूथ नंबर 143 पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मतदान प्रक्रिया में खुद के भागीदार बनने को गौरव और गर्व की बात बताया। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि गर्मी के बावजूद मतदाता पूरे जोश और उत्साह के साथ लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।