नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो भाइयों को कुत्तों ने नोच-नोचकर (Dogs Killed Two Brothers) मार डाला। वसंत कुंज की इस घटना से हर कोई खौफ में है। यहां पांच से छह कुत्तों ने दो सगे भाइयों को नोच-नोच कर मार डाला। खास बात है कि बड़े भाई को 2 दिन पहले कुत्तों ने नोचा था, जबकि छोटे भाई को कुत्तों ने रविवार को नोच-नोच कर मार डाला।
इसे भी पढ़ें – सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला
जिन दो भाइयों की कुत्तों के नोचने से मौत हुई है, उनमें बड़े भाई की उम्र 7 वर्ष ओर छोटे भाई की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है। तीन भाइयों में दोनों छोटे भाई थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार यानी 12 मार्च को उसके 5 वर्षीय भाई पर कथित रूप से उस समय हमला किया गया, जब वह शौच के लिए गए था। उसके चचेरे भाई ने उसे घायल पड़ा पाया, जो आवारा पशुओं से घिरा हुआ था। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामला दर्ज और जांच चल रही है।
इसे भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया या सत्येंद्र जैन नहीं, देश की दयनीय स्थिति को लेकर चिंतित हूं : केजरीवाल
Dogs Killed Two Brothers – बताया जा रहा है कि बच्चे के शरीर पर कुत्तों के काटने के बहुत सारे निशान पाए गए हैं। घटना सामने आने के बाद मौके पर कुत्तों को पकड़ने के लिए दिल्ली नगर निगम की गाड़ियां मौके पर पंहुची हैं। बच्चों के स्वजन का आरोप है कि पहले बच्चे की मौत के बाद निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।