गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के इलाकों में आज सायरन की आवाज सुनने को मिल सकती है. प्रशासन ने आज यानी एक अगस्त को जिले में भूकंप व रासायनिक आपदा को लेकर मॉक ड्रिल की घोषणा की है. ये नेशनल मॉक ड्रिल, भूकंप और औद्योगिक खतरों से बचाव के (do not panic with sirens voice) लिए की जा रही है.
यह ड्रिल पांच अलग-अलग स्थानों पर एक साथ होगी, जिसमें पुलिस, एनडीआरएफ, चिकित्सा, नगर पालिका, अग्निशमन, यातायात, होमगार्ड सहित सभी आपात सेवाओं से जुड़े विभाग शामिल रहेंगे. लोगों से भी अपील की गई है कि सायरन की आवाज सुनकर घबराएं नहीं, अफवाह न फैलाएं और सहयोग करें.