नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से एक पांच सितारा होटल (Delhi Police Interrogated Two Sub Inspectors From Jharkhand) में ठहरे झारखंड पुलिस के दो उपनिरीक्षकों से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदेह है कि ये दोनों उपनिरीक्षक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जासूसी कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें – झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को नहीं रोका गया तो..,चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखी ‘मन की बात’
सूत्रों के मुताबिक कि इन दोनों को मंगलवार रात यहां चाणक्यपुरी थाने की एक टीम ने पकड़ा एवं उनसे पूछताछ की। दोनों उपनिरीक्षक झारखंड पुलिस की विशेष शाखा में तैनात हैं । सूत्रों का कहना है कि दोनों को पांच सितारा होटल से थाने लाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि ये दोनों अधिकारी सामान्य ड्यूटी पर दिल्ली आये थे।
इसे भी पढ़ें – जनता कह रही है सिंहासन खाली करो, सोरेन सरकार दो महीने की मेहमान : शिवराज सिंह चौहान
Delhi Police Interrogated Two Sub Inspectors From Jharkhand – इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आरोप लगाया था कि चंपई सोरेन की पिछले पांच महीनों से ‘उनकी अपनी सरकार’ की पुलिस ही जासूसी कर रही थी। शर्मा ने कहा था कि सोरेन के करीबी लोगों ने दिल्ली के एक होटल में झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के दो उप निरीक्षकों (एसआई) को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर नजर रखते हुए पकड़ा था।