नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद अब ईडी ने नई कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को 14 ठीकनों पर छापेमारी की। दिल्ली में कई ठिकानों के साथ कोलकाता और अन्य शहरों में भी छापेमारी हुई। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार (Congress On Govt) पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक बदले की भावना से यह कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – TMC सांसद ने किया ममता का बचाव, कहा – उन्हें नहीं थी कोई जानकारी
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कि सरकार राजनीतिक घृणा और बदले की भावना से काम कर रही है। भारत के विपक्ष को परेशान करने लिए यह भारतीय राजनीति का सबसे निचला स्तर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दो ज्वलंत मुद्दों, महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी और संसद के बाहर और अंदर लड़ाई जारी रहेगी।
Congress On Govt – राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए राजनीतिक बदले की भावना से काम किया जा रहा है। पार्टी सरकार की इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को डराकर उनकी आवाज दबाना चाहती है।
इसे भी पढ़ें – प्रवीण हत्याकांड को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे, आगामी चुनाव में पार्टी को लग सकता है झटका
वहीं कांग्रेस की टिप्पणी पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। इसका संदेश यह भी है कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं। कांग्रेस चिल्लाकर कह रही है कि यह राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है तो फिर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से राहत क्यों नहीं मिली।