उत्तराखंड राज्य बनने के बाद चंपावत विधानसभा सीट पर पहली बार (Champawat By Election) उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में होंगे। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन को लेकर अभी पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सीएम के सामने कौन प्रत्याशी होगा?

इसे भी पढ़ें – चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा, पुष्करसिंह धामी के लिए छोड़ी सीट

मालूम हो कि विधायक कैलाश गहतोड़ी के गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद चंपावत सीट खाली हो गई है। विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है। गुरुवार सुबह विधायक गहतोड़ी ने विधानसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया था। इसके बाद अब विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संदर्भ में आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Champawat By Election – चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने गहतोड़ी का त्यागपत्र मंजूर करने की जानकारी भी मीडिया को दे दी है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि चम्पावत सीट से सीएम धामी उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। भाजपा की ओर से स्थिति स्पष्ट हो गई है पर कांग्रेस ने तस्वीर साफ नहीं की है।

इसे भी पढ़ें – एनएच 74 घोटाले पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद सिंह रावत, कहा ये लोग थे शामिल

इधर, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का कहना है कि पार्टी हाईकमान जिसे भी प्रत्याशी बनाएगा, सब कार्यकर्ता पूरे दमखम से उसे जिताने में जुटेंगे। पूर्व में मुख्यमंत्रियों के उपचुनाव में उतरने पर नजर डालें तो ये भी साफ है कि किसी भी सीएम को उपचुनाव में जीत के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम से उतरेगी। हाईकमान ने अभी प्रत्याशी का चयन नहीं किया है पर कांग्रेस, भाजपा को किसी सूरत में वॉकओवर नहीं देगी।उपचुनाव के लिए यदि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया तो पूरे दम से लड़ूंगा। यदि किसी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दिया तो भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। संगठन की मजबूती और जनता के हितों को लेकर हर कार्यकर्ता पूरी तरह से कृत संकल्प है।

 

Share.
Exit mobile version