नई दिल्ली : राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। विदेशी मेहमानों के सामने भारत की सुंदर व आकर्षित छवि प्रस्तुत करने के लिए (Brightening Delhi) निगम से लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारी व कर्मचारी साफ-सफाई, सड़कों के सुंदरीकरण व हरियाली विकसित करने के लिए युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। इसी क्रम में स्वच्छता, सुंदरीकरण व सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने लक्ष्मी नगर विकास मार्ग का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में छह साल की बच्ची से सीनियर छात्र ने की छेड़छाड़, महिला आयोग ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

महापौर ने रविवार को लक्ष्मी नगर और विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था और सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर कोचिंग सेंटर की इमारतों के बाहर लटके रहने वाले तारों व अवैध होर्डिंग को हटाया गया है।
महापौर ने कहा कि राजधानी के 12 जोन में 12 हजार से अधिक कूड़ा डालने वाले स्थानों को चिह्नित कर निगम ने 24 घंटों के भीतर उन स्थानों की सफाई करवा दी है। वहीं 52 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों की मदद से सड़कों पर दिन-रात सफाई का कार्य जारी है। विदेशी मेहमानों के आगमन पर दिल्ली चमकती रहनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – तीर्थ यात्रियों की 75वीं ट्रेन जगन्नाथपुरी के लिए रवाना, आतिशी ने बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को टिकट सौंपे

Brightening Delhi – नगर निगम ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए चिह्नित प्रमुख सड़कों की सफाई युद्धस्तर पर की है। सड़कों की देखरेख के लिए नोडल अधिकारियों के साथ टीमें नियुक्त की गई हैं। दिल्ली की जनता से अपील है कि अपने घर या आसपास जहां भी कूड़ा दिखे, उसकी तस्वीर 311 एप पर डालें। निगम ने एप की सक्रिय रूप से निगरानी शुरू कर दी है। जोन उपायुक्तों को एप पर आने वाली शिकायतों का 24 घंटे के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।

Share.
Exit mobile version