नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा (Free Pilgrimage) योजना के तहत शुक्रवार को दिल्ली से 75वीं ट्रेन जगन्नाथपुरी उड़ीसा के लिए रवाना हुई। इस यात्रा में 780 बुजुर्ग तीर्थ यात्री शामिल हैं। राजस्व मंत्री आतिशी ने यात्रा से पहले त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया। इस दौरान बुजुर्ग यात्रियों को टिकट और किट बांटे गए। योजना के तहत अब तक 73 हजार से अधिक बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें – जी20 शिखर सम्मेलन के अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है दिल्ली : केजरीवाल

इस मौके आतिशी ने कहा कि दिल्लीवासी बहुत भाग्यशाली हैं, उनके बेटे अरविंद केजरीवाल ने हर बुजुर्ग को तीर्थ यात्रा कराने की जिम्मेदारी ली है। अब तक दिल्ली से 74 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 73 हजार बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा जा चुका है। बुजुर्गों से अपील है कि वे दर्शन के दौरान दिल्ली की तरक्की के लिए भी आशीर्वाद मांगें। उड़ीसा जा रहा यह जत्था सात दिनों की यात्रा करेगा। इस दौरान तीर्थ यात्री जगन्नाथपुरी और कोणार्क के सूर्य मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। सभी 780 यात्रियों के रहने, खाने और आने-जाने का खर्च सरकार वहन करेगी।

इसे भी पढ़ें – कथा वाचक ने एक साल तक महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Free Pilgrimage – इन जगहों पर तीर्थ यात्रा करा रही सरकार : रामेश्वरम्, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी में तमकेश्वरम्, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णो देवी, पुष्कर,फतेहपुर सिकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार के दर्शन सरकार अपने खर्चे पर करवाती है।  बुजुर्ग तीर्थ यात्री अपनी मनपसंद यात्रा जगह चुन सकते हैं।

Share.
Exit mobile version