छत्तीसगढ़ के बालोद में 67 दिन पहले एक महिला स्कूल टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. लेकिन दो महीने बाद अब मामला कुछ और ही निकला है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को (death with an iron rod) सुलझा लिया है. स्कूल टीचर की हत्या उन्हीं के पति ने की थी. पहले अटेम्पट में फेल हुआ तो दूसरी बार लोहे से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 22 मार्च की है. मोहला ब्लॉक के शेरपार हायर सेकेंडरी में पदस्थ शिक्षिका बरखा वासनिक की हितकसा मार्ग में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. लेकिन ये कोई सड़क हादसा था ही नहीं. दरअसल, शिक्षिका की हत्या की गई थी. और हत्या को अंजाम देने वाला और कोई नही बल्कि उसका पति शीशपाल वासनिक था, जिसने अपने दोस्त के साथ अपनी पत्नी की हत्या की थी.