ओडिशा के भुवनेश्वर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर की पिटाई का मामला पिछले दिनों सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उस दौरान आयुक्त ने आरोप लगाया था कि बीजेपी जगन्नाथ प्रधान के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. इस मामले में अब बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान को गिरफ्तार कर (BJP leader arrested) लिया गया है. उन्होंने गुरुवार शाम पुलिस के सामने सरेंडर किया था. अब तक इस मारपीट के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधान ने यहां डीसीपी ऑफिस में सरेंडर किया है, जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को पिछले हफ्ते कथित तौर पर उनके ऑफिस से घसीट कर बाहर निकाला गया और कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

प्रधान के वकील ने बताया कि गुरुवार देर रात निचली अदालत की तरफ से उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 BJP leader arrested – इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि प्रधान सहित अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, प्रधान की गिरफ्तारी के बाद आंदोलनरत ओएएस अधिकारी संघ ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. इसकी अध्यक्ष ज्योति मिश्रा ने बताया, साहू पर हमले के बाद राज्य भर के ओएएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर हैं.

Share.
Exit mobile version