उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के शांतिपूर्ण धरने के दौरान (big ruckus in Bundelkhand university) समाजवादी पार्टी (छात्र सभा), कांग्रेस (एनएसयूआई) और पीडीए से जुड़े नेताओं पर हमला करने के गंभीर आरोप लगे, जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ.
big ruckus in Bundelkhand university – यह पूरा मामला एबीवीपी की ओर से थाना नवाबाद में दर्ज कराई गई FIR से जुड़ा है. एबीवीपी का आरोप है कि ‘समर्थ पोर्टल’ की समस्याओं को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे, तभी अचानक करीब 200 की संख्या में समाजवादी पार्टी (छात्र सभा), कांग्रेस (एनएसयूआई) और पीडीए के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया.