Bhiwani CIA arrested crook Ajay Gurjar in injured condition along with his accomplice

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला


भिवानी के गांव बड़सी गुजरान में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या मामले में सरगना अजय गुर्जर को भिवानी सीआईए की टीम ने पकड़ा है। आरोपी पुलिस टीम को देखकर बाइक पर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान बाइक फिसलकर गिरी तो उसका एक पैर टूट गया। वहीं कुख्यात के साथी को भी सीआईए की टीम ने काबू किया है। कुख्यात अजय गुर्जर पर हत्या, हत्या प्रयास, लड़ाई झगड़े व फिरोती मांगने के 21 मामले दर्ज हैं। 

19 जून को गांव बड़सी में शराब ठेकेदार की छह गोली मारकर की थी हत्या 

भिवानी सीआईए के हाथ शराब ठेकेदार सुरजीत हत्याकांड में मुख्य सरगना का एक साथी अंकित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। अंकित से सीआईए ने पूछताछ की तो उसने उनके मिलने के ठिकाने का राज पुलिस के सामने उगल दिया। जिसके बाद शनिवार सुबह गांव सूई से खरकड़ी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर सीआईए की टीम ने दबिश दी तो अजय गुर्जर और उसका साथी बाइक पर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने बचने के लिए बाइक दौड़ाने के दौरान अजय गुर्जर असंतुलित होकर अपने साथी सहित कच्चे रास्ते पर गिर गया।

अजय गुर्जर पर दर्ज हैं हत्या, हत्या प्रयास, लूट, फिरोती व झगड़े के 21 केस 

जिस वजह से उसका एक पैर टूट गया वहीं उसका साथी भी चोटिल हो गया। कुख्यात बदमााश् किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में भी था। सीआईए की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कुख्यात बदमाश अजय गुर्जर बवानीखेड़ा व हांसी कस्बे में शराब ठेकेदारों से हथियार के बल पर अवैध वसूली करता था। इसी को लेकर उसने व उसके साथियों ने 19 जून को बड़सी गांव में शराब ठेकेदार सुरजीत को छह गोली मार कर मौत के घाट उतारा था। तभी से भिवानी की सीआईए द्वितीय की टीम उसकी तलाश में जुटी थी। वहीं घायल अवस्था में अजय गुर्जर और उसके साथी सोमबीर उर्फ धीरू को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। 

अजय गुर्जर बवानीखेड़ा और हांसी क्षेत्र में शराब ठेकेदारों से करता है अवैध वसूली 

भिवानी सीआईए द्वितीय इंचार्ज रवींद्र कुमार ने बताया कि अजय गुर्जर को शनिवार अल सुबह सूई से खरकड़ी गंदे नाले के समीप कच्चे रास्ते पर टीम ने छापामार कर पकड़ा है। इस दौरान उसने बाइक पर अपने साथी के साथ भागने की कोशिश की और वह बाइक सहित फिसलकर गिरने से चोटिल हो गया है। फिलहाल उन दोनों का उपचार चल रहा है। इलाज के बाद पुलिस आरोपियों से रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ कर हत्या और अवैध वसूली से जुड़े गई राज खोलेगी। संवाद

Share.
Exit mobile version