पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के इशारे पर ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के ही वरिष्ठ पत्रकार आदिल राजा ने की है. आदिल राजा ने (journalist told mastermind’s name) पाकिस्तान के खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा है कि असीम ने जानबूझकर पहलगाम में हमला कराया है, जिससे उसके खिलाफ चल रहे मामले को शांत किया जा सके. आदिल राजा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं और ह्यूमन राइट्स वाच के लिए काम करते हैं.

मुनीर के इशारे पर हमला- आदिल

आदिल राजा ने कहा कि यह पोस्ट जब मैं लिख रहा हूं तो लोग मुझे भारतीयों का एजेंट बताएंगे, लेकिन जो सच है कि वो यह कि पहलगाम का हमला मुनीर के कहने पर ही हुआ है. कई वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बात ऑफ रिकॉर्ड कही है.

 journalist told mastermind’s name – आदिल के मुताबिक मुनीर ने पहले विदेशी पाकिस्तानियों को बुलाकर भड़काऊ बयान दिया और फिर इस तरह का हमला करवाया. मुनीर के इस गलती का खामियाजा पूरे पाकिस्तानी भुगतेंगे. शहबाज तुरंत मुनीर को हटाएं नहीं तो मामला और बिगड़ेगा.

आदिल राजा के इस पोस्ट को इमरान खान की पार्टी के समर्थक खूब शेयर कर रहे हैं. इमरान समर्थकों का कहना है कि मुनीर को हटाकर खान को वापस लाया जाए, तभी पाकिस्तान की स्थिति सुधर सकती है.

कौन हैं पत्रकार आदिल राजा?

पेशावार के मूल निवासी आदिल राजा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई इस्लामाबाद के काएद-ए-आजम यूनिवर्सिटी से की है. 17 वर्ष से आदिल पाकिस्तान के पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वर्तमान में वे अपना एक ब्लॉग सैनिकों की सुनो नाम से चलाते हैं.

Share.
Exit mobile version