जालंधर : शहर में सट्टेबाजों का आतंक फैला हुआ है। इसी बीच एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जालंधर के कबीर नगर में क्रिकेट सट्टेबाजी के चक्कर में एक परिवार तबाह (betting network spreading) हो गया। शहर के 3 कुख्यात बुकीज और जुआरियों ने एक व्यक्ति को इतना फंसा दिया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
जानकारी के अनुसार, कबीर नगर निवासी टीटू नामक व्यक्ति क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाता था। इसी दौरान शहर के 3 बड़े बुकीज जिनमें एक जुआ लूटकांड का आरोपी भी बताया जा रहा है, ने चालाकी से उसे करीब 70 लाख रुपये का नुकसान करा दिया। इतना ही नहीं, हैंडलूम कारोबारी बुकी ने टीटू को और फंसाते हुए उसका घर भी अपने नाम करवा लिया। बाद में टीटू के भाई ने किसी तरह पैसे देकर वह घर छुड़वाया, लेकिन लगातार बढ़ते दबाव और आर्थिक तंगी से परेशान टीटू ने आत्महत्या कर ली।
betting network spreading – बताया जा रहा है कि यह हैंडलूम कारोबारी पहले भी एक डीजे संचालक और फाइनेंसर को इसी तरह जुए में फंसा कर लाखों रुपये हड़प चुका है। यह कारोबारी अटारी बाजार में करोड़ों रुपये की अवैध बिल्डिंग भी खड़ी कर चुका है और नगर निगम को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन तीनों सट्टेबाजों ने शहर में आतंक मचा रखा है। जुए की लूट के एक पुराने मामले में भी इनमें से एक की जमकर पिटाई हुई थी, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा था। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.