मुंबई : अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल एक लम्बे समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले काफी समय में लगातार ये रिपोर्ट्स आ रही है कि दोनों जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि बेटी (Athiya Shetty) की शादी की खबरों का खंडन करते हुए सुनील शेट्टी ने ये स्टेटमेंट दिया था कि अगर आपको डेट पता चले तो मुझे भी बता देना। अब हाल ही में अथिया शेट्टी अपने भाई अहान संग शादी की तैयारियों में जुटती हुई दिखाई दीं।

इसे भी पढ़ें – बिकिनी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं केट शर्मा

अथिया शेट्टी और उनके छोटे भाई अहान शेट्टी को हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अथिया मशहूर फैशन डिजाइनर के घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुईं। इस दौरान अथिया के साथ उनके भाई भी नजर आए। वीडियो को शेयरकरते हुए पैपराजी ने ये दावा किया कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – फिल्म इमरजेंसी एक म्यूजिकल ड्रामा है और इसमें पांच गाने हैं : कंगना रनौत

Athiya Shetty – इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए केएल राहुल और सुनील शेट्टी की लाडली बेटी को उनकी आने वाली जिंदगी को लेकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक चैट शो मेमोरी लेन से खास बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया की शादी पर बात की थी। उन्होंने कहा था,मैं चाहता हूं कि उसकी शादी हो जाए और वह अपनी जिंदगी में सेटल हो जाए। सुनील शेट्टी ने ये भी बताया था कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ही बहुत सरल और सिंपल तरीके से परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी करना चाहते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि दोनों की शादी के फंक्शन 20 से 23 जनवरी तक चलेंगे।

Share.
Exit mobile version