बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने फिल्म और टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया और एक्टर को पसंद भी किया गया. दुर्भाग्य से 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. एक्टर के निधन से उनके फैंस काफी निराश हो गए. लेकिन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर ने फैंस (role of tony) को इमोशनल कर दिया.

role of tony – फैंस उन्हें ट्रेलर में देख इमोशनल हो गए साथ ही उन्हें याद भी किया. अब फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि जल्दी से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और एक बार फिर से लोग अपने चहेते एक्टर मुकुल देव को देख सकें.

टोनी पाजी बनकर आए मुकुल देव

सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में जैसे ही मुकुल देव की एंट्री होती है वैसे ही फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. सभी इमोशनल हो जाते हैं. अभी डेढ़ महीने पहले ही एक्टर के निधन पर सभी आंसू बहा रहे थे. और अब उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार देखा जाएगा. इस फिल्म में वे टोनी पाजी का कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. अब वे एक बार फिर से इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी उसी कैरेक्टर में नजर आएंगे.

जाते-जाते सबको हंसा गए मुकुल

मुकुल देव की बात करें तो उन्होंने फिल्मों में रोमांस भी किया और एक्शन रोल्स भी किए. लेकिन जाते-जाते वे अपने फैंस को हंसाते हुए गए हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि मुकुल देव का इस फिल्म में कैरेक्टर फनी होने वाला है. जबकी उनका स्क्रीन टाइम भी अच्छा खासा रहने की उम्मीद है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि मुकुल देव ने जाते-जाते अपने फैंस को हंसी-ठहाकों की सौगात भी दी है.

Share.
Exit mobile version