बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने फिल्म और टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया और एक्टर को पसंद भी किया गया. दुर्भाग्य से 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. एक्टर के निधन से उनके फैंस काफी निराश हो गए. लेकिन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर ने फैंस (role of tony) को इमोशनल कर दिया.
role of tony – फैंस उन्हें ट्रेलर में देख इमोशनल हो गए साथ ही उन्हें याद भी किया. अब फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि जल्दी से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और एक बार फिर से लोग अपने चहेते एक्टर मुकुल देव को देख सकें.
