बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस पिक्चर में उनके काम की हर किसी ने तारीफ की है. वहीं बेटे की तारीफ करने से ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए. हाल ही में उन्होंने बेटे की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट (terrorist on screen) शेयर किया था. बिग बी ने बेटे के लिए ये तक लिख दिया था कि इसे देखते हुए कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन हैं.

वैसे आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जब भी अभिषेक बच्चन के काम से प्रभावित होते हैं तो वो उनकी खूब तारीफ करते हैं. वहीं बेटे को करियर को लेकर सलाह भी देते हैं. अभिषेक के एक्टिंग डेब्यू के वक्त भी बिग बी ने जूनियर बच्चन को बड़ी सलाह दी थी. पहली ही फिल्म में अभिषेक पाकिस्तानी आतंकवादी का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन बिग बी के कहने पर अभिषेक ने पिक्चर छोड़ दी थी.

अभषेक बच्चन ने एक्टिंग डेब्यू से पहले पिता अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘मेजर साब’ (1998) में प्रोक्डशन बॉय के रूप में काम किया था. इसके प्रोड्यूसर बिग बी ही थे. इसके बाद अभिषेक ने पिता की राह पर चलते हुए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका डेब्यू फिल्म ‘समझौता एक्सप्रेस’ से होने वाला था. ये पिक्चर अभिषेक को निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऑफर की थी.

 terrorist on screen – अभिषेक तो फिल्म में काम करने के लिए मान गए थे, लेकिन जब अभिषेक और राकेश ने अमिताभ बच्चन को स्क्रिप्ट सुनाई तो बिग बी ने इसे नकार दिया था. उन्होंने इसे बकवास स्क्रिप्ट बताया था. पिता की ये बात सुनकर अभिषेक ने फिल्म से खुद को दूर कर लिया.

Share.
Exit mobile version