दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में कार्रवाई (Assembly Session) के शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा की मांग की। इसे लेकर डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष रमेश बिधूड़ी के बीच हो गई। इसपर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने कहा कि आप मुझे मत बताइए की सदन कैसे चलाया जाएगा। तीखी नोंक-झोंक के बाद डिप्टी स्पीकर ने बीजेपी के ध्यानाकर्षण पर चर्चा की मांग को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्षा ने पूरे दिन के लिए विपक्ष को सदन से बाहर कर दिया।

इसे भी पढ़ें – सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी की आरडब्ल्यूए की फतह, रविवार को ट्विन टावर ढहाया गया

पूरे दिन के लिए सभी भाजपा विधायक को मार्शल आउट कर दिया गया है। मार्शल ने भाजपा विधायकों को उठाकर बाहर किया। इस दौरान विधायक नारे लगाते रहे। बीजेपी क्लासरूम बनाने के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा की मांग कर रही थी। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि दुख की बात है कि विपक्ष का रवैया ठीक नहीं है। ये लोग किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। इन्होंने आप विधायकों को खरीदने के लिए 20-20 करोड़ का ऑफर दिया। लेकिन दिल्ली में इनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है।

बीजेपी विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और क्लासरूम निर्माण पर सीवीसी रिपोर्ट, आबकारी नीति 2021-22 सहित विभिन्न मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा की मांग कर रहे थे। डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की मांग खारिज किए जाने के बाद बीजेपी विधायक सदन के बीचों-बीच आ गए। इसके बाद उन्हें पूरे दिन के लिए सदन से बाहर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें – सशस्त्र बलों में जाने के लिए छात्रों को तैयार करेगी दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री ने “आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल” का किया उद्घाटन

Assembly Session – सदन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश की। विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया। इन्हें 40 विधायक चाहिए। विधायकों से कहा कि आप को छोड़कर हमारे साथ आ जाओ लेकिन हमारे विधायक नहीं माने। दिल्ली में इनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। हमारा एक-एक विधायक कट्टर ईमानदार है। हम आज विश्वास प्रस्ताव इसलिए ला रहे हैं ताकि जनता को पता चल सके कि हमारा विधायक ईमानदार है। मैं चैलेंज कर रहा हूं दिल्ली का एक विधायक खरीद कर दिखा दो। हमारा विधायक बिकने वाले नहीं है। इसलिए जनता को बताने के लिए ये प्रस्ताव सदन में रख रहा हूं।

Share.
Exit mobile version