प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सैन्य बलों के प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की ओर से की जा रही तैयारियों की सोमवार को समीक्षा बैठक की। जहां पीएम ने Corona से जंग में सैन्य बलों के ऑपरेशनों की समीक्षा की।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तैनाती की जा रही जनरल रावत ने पीएम मोदी को जानकारी दी कि पिछले दो वर्षों में सेवानिवृत्त या समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने वाले सशस्त्र बलों के सभी चिकित्सा कर्मियों को वापस बुलाकर उनके वर्तमान निवास स्थान के निकट कोविड केंद्रों पर तैनात किया जायेगा।
इसके अलावा जो और पहले सेवानिवृत्त हुए थे, पिछले दो वर्षों में या समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने वाले सशस्त्र बलों के सभी चिकित्साकर्मियों से अनुरोध किया गया है कि वे परामर्श के लिए अपनी सेवाएं चिकित्सा आपातकालीन हेल्पलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराएं।
इन्हें सेना के कमांड मुख्यालय, कोर मुख्यालय, डिवीजन मुख्यालय और नौसेना व वायु सेना के अस्पतालों में नियुक्त किया जाएगा। खाली ऑक्सीजन सिलेंडर कराए जाएंगे उपलब्ध प्रधानमंत्री मोदी को यह भी बताया गया कि इसके अलावा सैन्य अस्पतालों में बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मियों को नियुक्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:- Know What is Remdesivir Injection, हर कोई क्यों है इसके लिए परेशान
सशस्त्र बलों की ओर से ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद करने के लिए खाली ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। सीडीएस जनरल रावत ने यह भी बताया कि वे Corona मरीजों के इलाज के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सा सुविधाएं तैयार कर रहे हैं।
इसके अलावा आम नागरिकों के लिए सैन्य चिकित्सा सुविधाओं को खोला जाएगा। सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चाबैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और विदेशों में ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी वस्तुओं के परिवहन के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशनों की भी समीक्षा की।
बैठक में केंद्रीय और राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के जरिये सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बता दें कि देश में Corona की दूसरी लहर के चलते संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को देखते हुए सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
Image Source:- www.google.com