
मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंबाला के गांव बिहटा में 9वीं के छात्र का तालाब में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। 14 साल के छात्र का शव शनिवार सुबह तालाब में मिला। मृतक की पहचान शौर्य उर्फ नोनी पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।सूचना मिलने के बाद साहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
थाना साहा पुलिस को दिए बयान में गांव बिहटा निवासी सुनील ने बताया कि उसका बड़ा बेटा शौर्य उर्फ नौनी शुक्रवार शाम 4 बजे घर से बाहर खेलने गया था जब वह 7 बजे तक घर पर नहीं आया तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी जांच पड़ताल करना शुरू की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा जानकारी के मुताबिक शौर्य 9वीं क्लास में पढ़ता था शौर्य की मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं उसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
साहा थाना पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज करने के पश्चात आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साहा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अंबाला कैंट भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर और बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हुई है ।मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।