
मृतक गौरव का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अंबाला में मौखा माजरा गांवस्थित कल्याण फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन परिजनों ने केंद्र संचालक सहित अन्य स्टाफ पर यातनाएं देने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि उनका 32 वर्षीय गौरव नशे का आदि था और 5 दिन पहले ही उसे केंद्र में दाखिल करवाया था।
बताया जा है कि नशामुक्ति केंद्र का स्टाफ युवक के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता राजकुमार की शिकायत पर संचालक सतपाल शर्मा, वार्डन शिवांस चौहान, अमनदीप व जगदेव संधू पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
बलदेव नगर बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता था मृतक गौरव
पुलिस को दी शिकायत में सिटी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राज कुमार ने बताया था कि उसकी बलदेव नगर बाजार में बर्तनों की दुकान है। तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़के व एक लड़की हैं और सभी शादीशुदा हैं। बड़ा लड़का 32 वर्षीय गौरव बलदेव नगर बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता था। साथ ही वह नशे करने का आदी था। यहीं कारण था कि नशा छुड़वाने के लिए मौखा माजरा गांव के कल्याण फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में गौरव को 5 सितंबर को दाखिल कराया था।
नशा मुक्ति केंद्र संचालक सतपाल शर्मा ने एक माह की 12 हजार रुपये फीस बताई थी। वह रोजाना अपने बेटे के बारे में सतपाल से बात करता था। शनिवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर संचालक सतपाल शर्मा ने उसके पास फोन कर बताया कि आपके बेटे का बीपी काफी बढ़ गया है और उसकी तबीयत बिगड़ रही है। ऐसे में वह उपचार के लिए सिटी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे है।
पिता बोले कि अस्पताल पहुंचे तो मृत था बेटा
शिकायतकर्ता ने बताया कि जैसे ही वह अपनी पत्नी सरोज बाला, गौरव की पत्नी रीतिका के साथ अस्पताल पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया था। वहीं परिजनों ने आरोप लगाए कि उसके बेटे की मौत कल्याण फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सतपाल शर्मा, यमुनानगर निवासी वार्डन शिवांस चौहान, दुर्गा नगर निवासी अमनदीप संधू व जगदेव संधू द्वारा दी गई यातनाओं के कारण हुई है।
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। युवक की मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र संचालक सहित अन्य स्टाफ फरार है। जल्द ही उन्हें काबू किया जाएगा। वहीं नशा मुक्ति केंद्रों को दस्तावेजों को भी जांचा जाएगा कि आखिर यह चलानी की अनुमति थी कि नहीं। -करनैल सिंह, एसआई, थाना सदर अंबाला