जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा के बाद अब आम आदमी पार्टी के एक पार्षद पति की ऑडियो वायरल हुई है। यह रिकार्डिंग व्हाट्सएस कॉल की है जिसकी बतौर वीडियो बनाई गई है। 50 सैकेंड की इस बातचीत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले फंड की कमीशन का जिक्र किया जा (councilor husband’s audio viral) रहा है।  

वायरल हुई ऑडियो

पार्षद पति: मैनू नहीं समझ आंदी तुहाड़ी गल्ल।

बुजुर्ग: नई मैं जनाब, मैनू कोई फोन करी जांदा, केंहदां कोई बालियां वाली छत्त

पार्षद पति: बात काटते हुए- अफसरां ने तां करना ही है फोन, अफसरां दां ता हक्क बनदा। मैं थोड़ा रोक सकता तुहाणु फोन करन तों।

बुजुर्ग: मेरी गल्ल सुनों, घर कलैश पिया, तुसीं पैसे लो, मेरी जान छुड़ाओ, नई चंगा लगदा।

पार्षद पति: आजो मेरे कोल, जदों तुसीं फ्री होवोगे आ जियों मेरे कोल।

बुजुर्ग: नई फेर जे बालियां दी छतां दे पैसे थोड़े है ता ले लो मेरे कोलो। जिन्ने कहा है मैं दे दिदां। 40 हजार रुपए।

पार्षद पति: आ जाओ-आ जाओ मैं दस मिनट तक घर पहुंच जाना।

बुजुर्ग: बाहर हो तुसीं?

पार्षद पति: हांजी। मैं कॉरर्पोरेशन बैठां। 15 मिनट तक पहुंच जाना आ जाओ तुसीं।

बुजुर्ग: नबेड़ो तुसीं, मैनू फोन करी जांदा।

पार्षद पति: आ जाओ- आ जाओ- मैं पुच्छ वी लैंदा। (फोन काट दिया)

इस रिकार्डिंग में कई बार बुजुर्ग की बात को काट कर भी बोल रहे थे ताकि बुजुर्ग को कह रहा है वह या तो सुनाई न दें या फिर अपनी बात पुरी न बोल सके।

वहीं उक्त ऑ़डियो पर बोलते पार्षद पति का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि मुझे पता लगा कि कोई रिकार्डिंग वायरल हुई है लेकिन वह मेरी आवाज नहीं है। मुझे लगता है कि यह चुनावों की है, जिसमें हमें हराने के लिए विरोधी पार्टियों ने यह दाव खेला था। ऐसे कई एप आ चुके हैं जिसमें आवाज का पता (councilor husband’s audio viral) नहीं लगता। मेरी ऐसी कोई बातचीत किसी के साथ नहीं हुई है।

Share.
Exit mobile version