नई दिल्ली : लाहौरी गेट इलाके में कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को फर्म के खाते में 35 लाख रुपये में जमा करने के लिए दिए, लेकिन रास्ते में एक कर्मचारी ने दूसरे को कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए भेजा (Absconded With Money) और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत मिलने के बाद 72 घंटे में उत्तरी जिला पुलिस ने आरोपित मुकेश कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर चोरी के सारे रुपये बरामद कर लिए हैं।
इसे भी पढ़ें – कोरोना से घबराए नहीं, गंभीर स्थिति के लिए निगम के अस्पताल तैयार : शैली ओबरॉय
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कारोबारी महेंद्र कुमार गुप्ता ने गत सोमवार को अपने कर्मचारी पवन और मुकेश गुप्ता को अपनी फर्म के बैंक खाते में 35 लाख रुपये जमा करने के लिए दिए थे। अपनी शिकायत में महेंद्र ने बताया कि रास्ते में पवन ने उन्हें फोन कर बताया कि मुकेश ने रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक लाने को भेजा। जब वह वापस आया तो वहां पर मुकेश नहीं मिला। वह पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।मामले की जांच के लिए एसएचओ विजेंद्र राणा के नेतृत्व में एसआइ देवेंद्र अंतिल, एएसआइ सत्यपाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया।
इसे भी पढ़ें – सीलमपुर इलाके में शादी से इंकार करने पर युवती का गला रेता, आरोपी फरार
Absconded With Money – पुलिस ने आरोपित के भागने की दिशा में लगे करीब 70 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, इससे पता चला कि आरोपित लाहौरी गेट चौक से ई-रिक्शा लेकर अजमेरी गेट के पास उतरा फिर वहां से आटो रिक्शा से आगे गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच में सराय काले खां तक आरोपित के बारे में जानकारी मिली, लेकिन इसके आगे की जानकारी पुलिस नहीं मिल सकी। पुलिस ने आरोपित मुकेश के स्वजन और जानकारों से पूछताछ की, जिसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह आरोपित मुकेश को हापुड से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर उसके पास से चोरी के 35 लाख रुपये बरामद कर लिए गए। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।