आम आदमी पार्टी(AAP) ने सीएम नायब सैनी और भाजपा पर जुबानी हमला बोला है। सीएम सैनी के एक बयान पर आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हम हरियाणा में जात-पात (caste politics) की राजनीति नहीं होने देगें।
इसे भी पढ़ें – SDM साहब को पुलिसकर्मी ने पीटा! भारत बंद में हो गया बवाल
caste politics – ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री ये क्यों नहीं बताते कि हरियाणा में कितने स्कूल बनाए? ये क्यों नहीं बताते कितने अस्पताल बनाए? हरियाणा में युवाओं को नौकरी कितनी दी ये बताओ? और 24 घंटे बिजली क्यों नहीं दे पाए? मैं सीएम नायब सैनी से कहना चाहता हूं कि काम की बात बताएं, प्रदेश की जनता को जात पात में मत उलझाएं। इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी मैदान में है। इसलिए इस बार चुनाव मुद्दों पर होगा, जात पात पर नहीं, बीजेपी जितना चाहे जोर लगा ले।