हरियाना : कंडी नहर में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के पिता जगतार सिंह पुत्र सदा राम निवासी गांव लालपुर थाना हरियाना की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उसका बेटा अमनदीप सिंह उर्फ ​​भुल्लर (30) जो कि राज मिस्त्री का काम करता था तथा शराब व अन्य नशे का आदी था। कभी-कभी (young man died due to drowning) रात को घर भी नहीं आता था।

मेरे गांव के साथ कंडी नहर गुजरती है। 17 जून को गांव के पास पीरों के स्थान पर मेला लगा हुआ था तथा मेरा बेटा भी वहां सेवा करने गया हुआ था। जब वह घर वापस नहीं लौटा तो मैं आज सुबह से ही उसकी तलाश कर रहा था तथा करीब 8 बजे मुझे पता चला कि उसका शव नहर में उतराया हुआ है। उसे गांव जलालपुर के पास गांव कुलियां के लोगों ने बाहर निकाला।

young man died due to drowning – सूचना मिलने पर मैं अपने गांव के एक गण्यमान्य व्यक्ति के साथ मौके पर गया तो उक्त शव मेरे बेटे अमनदीप का था। चूंकि मेरा बेटा नशे का आदी था, इसलिए वह नशे की हालत में नहर के पानी में गिर गया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें अपने बेटे की मौत के बारे में किसी पर शक नहीं है और वह उसका पोस्टमार्टम भी नहीं करवाना चाहते हैं। मृतक के पिता के बयान के आधार पर और गांव की पंचायत की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक का शव वारिसों के हवाले कर दिया।

Share.
Exit mobile version