देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिनों यानि 24 जून तक आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम (5 consecutive days of rain) तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
5 consecutive days of rain – IMD के अनुसार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 से 24 जून के दौरान बारिश का अनुमान है. बिहार में 20 से 23 जून के दौरान गरज के साथ बारिश की संभावना है. झारखंड और ओडिशा में 20 से 22 जून और मध्य प्रदेश में 20 से 25 जून तक भारी बारिश होने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में 20 जून को भारी बारिश की संभावना है.