मतदान खत्म होने का समय नजदीक आने के साथ हरियाणा में वोटिंग के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होने का सिलसिला जारी है। दोपहर 1 बजे तक जहां हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर कुल 36.48 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं, 3 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 46.26 प्रतिशत पहुंच गया है। पूर्व की तरह से ही हरियाणा की सबसे बड़ी लोकसभा सीट होने के बावजूद गुरुग्राम लोकसभा लगातार वोट प्रतिशत में सबसे पीछे चल रही है।

इसे भी पढ़ें – अनिल विज ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

दोपहर 3 बजे तक कुरुक्षेत्र लोकसभा में सबसे अधिक 50.17 प्रतिशत और गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 41.31 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसी प्रकार से अंबाला लोकसभा सीट पर 48.31 प्रतिशत, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर 47.25 प्रतिशत, फरीदाबाद में 42.34 प्रतिशत, हिसार में 45.28 प्रतिशत, करनाल में 46.24 प्रतिशत, रोहतक में 49.08 प्रतिशत, सिरसा में 49.44 प्रतिशत और सोनीपत में 46.14 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : हरियाणा में अब तक पकड़ी करोड़ों की नगदी और शराब

2019 की तुलना में मतदान कम

हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में यह मतदान कम है, लेकिन माना जा रहा है कि जैसे-जैसे मतदान खत्म होने का समय नजदीक आता जाएगा, उसी प्रकार से मतदान में भी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि गर्मी अधिक होने के कारण बचे हुए मतदाता शाम के समय मतदान करने की प्लानिंग बना रहे होंगे। यहां यह भी बताना जरूरी है कि शाम 6 बजे तक जो भी व्यक्ति मतदान केंद्र में दाखिल हो जाएगा, उसका मतदान हर हाल में करवाना होगा, फिर चाहे उसके लिए कितना ही समय क्यों ना लग जाए।

Share.
Exit mobile version