
Nuh murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह के गांगोली गांव में शनिवार सुबह एक युवक और तीन बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जीत सिंह उर्फ बंटा (34) का शव फंदे पर लटका मिला वहीं सभी बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे। घटना के बाद से जीत सिंह की पत्नी मीना गायब है। परिवार के लोगों का आरोप है कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति व बच्चों की हत्या की है।
जैसे ही सुबह गांगोली गांव की इस घटना के बारे में ग्रामीणों व आसपास के गांवों के लोगों को पता चला तो सब अपना काम छोड़कर मृतक जीत सिंह के घर की तरफ दौड़ पड़े। वहां का मंजर देखकर हर किसी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। घटना के गांव के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। काफी घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
यह क्षेत्र में बहुत बड़ी घटना है। जिसमें एक साथ चार मौतें हुई है। तीन मासूम जहां लाइन से एक बेड पर मृतक पड़े हुए थे, वहीं उनके मुंह से झाग निकल रहे थे। जिससे लग रहा था कि इन्हें पहले जहर दिया गया है। बड़े बेटे खिलाड़ी के गले पर काफी गहरा निशान बना हुआ था, जिसे देखकर लग रहा था कि इसकी रस्सी और कपड़े से गला दबाकर हत्या की गई है।
दोनों भाइयों के बीच में 10 साल की राधिका की नाक से खून बह रहा था और प्रियांशु के चेहरे पर भी निशान थे। मृतक पिता जीत सिंह भी दूसरे कमरे में पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। बाहर के मुख्य गेट की कुंडी नहीं लगी हुई थी। वही अंदर के दोनों कमरों के गेट खुले हुए थे। सब देखकर बुजुर्ग मां-बाप जहां पूरी तरह से होश खो बैठे वहीं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।