उत्तराखंड के केदारनाथ के पास रविवार को एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और एक बच्चा समेत 7 सात लोगों की मौत हो गई. पायलट का नाम राजवीर सिंह था, जोकि जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले थे. वह 4 महीने पहले ही जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनकी (2000 hours experience of flight) पत्नी दीपिका भी पायलट है.
परिवार मूल रूप से दौसा जिले के महुआ इलाके का रहने वाला है. राजवीर सिंह 14 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे. वह आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे. करीब महीने भर पहले घर आए थे. राजवीर सिंह पिछले साल ही आर्यन एविएशन कंपनी से जुड़े थे. उन्हें 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव था.
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ में एक के बाद एक हादसे, चार धाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर लगाई रोक