उत्तराखंड के केदारनाथ के पास रविवार को एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और एक बच्चा समेत 7 सात लोगों की मौत हो गई. पायलट का नाम राजवीर सिंह था, जोकि जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले थे. वह 4 महीने पहले ही जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनकी (2000 hours experience of flight) पत्नी दीपिका भी पायलट है.

परिवार मूल रूप से दौसा जिले के महुआ इलाके का रहने वाला है. राजवीर सिंह 14 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे. वह आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे. करीब महीने भर पहले घर आए थे. राजवीर सिंह पिछले साल ही आर्यन एविएशन कंपनी से जुड़े थे. उन्हें 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव था.

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ में एक के बाद एक हादसे, चार धाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर लगाई रोक

परिवार वालों को कुछ घंटे पहले ही राजवीर सिंह के निधन की सूचना मिली है. पिता और पत्नी समेत अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोई भी बात कर सकने की स्थिति में नहीं है. तमाम रिश्तेदार और परिवार से जुड़े करीबी भी घर पर पहुंचकर दुख जता रहे हैं. जुड़वा बच्चों को जन्म देने की वजह से पत्नी इन दिनों छुट्टी लेकर घर पर ही रह रही थीं.

2000 hours experience of flight – वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत तमाम नेताओं ने राजवीर सिंह समेत अन्य लोगों के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की भगवान से प्रार्थना की है.

Share.
Exit mobile version