नैनीताल में बुधवार सुबह 19 वर्षीय एक युवक की कार्डियक अरेस्ट यानी हृदय की गति रुकने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ सुबह करीब 5:30 बजे भेवाली रोड पर मैराथन की तैयारी कर रहा था. बेहोश होने पर दोस्त अस्पताल लेकर गया, जहां (19 year old runners death) उसे मृत घोषित कर दिया गया.
19 year old runners death – युवक की पहचान भूपेंद्र देवली के रूप में हुई है. उसके दोस्त की पहचान विवेक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है. भूपेंद्र हल्द्वानी के पाल कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था.
इसे भी पढ़ें – देहरादून की हवा में जहर! वीकेंड में बिगड़ा शहर का AQI, 676 गाड़ियों पर लगा जुर्माना