Weather pattern changed in Haryana, heavy rains in many districts, problem of water logging in Kurukshetra

हरियाणा में मौसम बदला
– फोटो : अमर उजाला


कुरुक्षेत्र में सुबह ही झमाझम बारिश हुई, जिससे पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। बारिश से शहर के कईं क्षेत्रों में जलभराव भी हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला भर में पिछले कईं दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग बेहाल होने लगे थे। सोमवार सुबह ही अचानक मौसम में बदलाव आया और झमाझम बारिश होने लगी।

धान की फसल को मिलेगी फायदा

इसके बाद तेज हवाएं भी चली, जिससे मौसम सुहावना हो गया। उधर बारिश से धान की फसल में भी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान पिछले कईं दिनों से बारिश होने की बाट जोह रहे थे। गर्मी के चलते धान की फसल पर भी असर दिखाई देने लगा था। बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी कुछ रौनक दिखाई देने लगी है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिन और माैसम में बदलाव रहेगा। कृषि विशेषज्ञ डॉ सीबी सिंह का कहना है कि बारिश से धान व सब्जियों की फसलों में भी फायदा होगा।

Share.
Exit mobile version