Strange case in Sonipat first filed case of rape then asked for seven lakh rupees in name of agreement

सिविल लाइन थाना सोनीपत
– फोटो : संवाद

सोनीपत बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ने दो महिलाओं समेत चार लोगों पर उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के बाद समझौते के नाम पर सात लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का आरोप है कि आरोपियों में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला भी शामिल है। पुलिस ने इस संबंध में जबरन पैसे मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच गन्नौर क्राइम यूनिट को सौंपी है।

दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला समेत चार पर मुकदमा

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर विजय ने पुलिस को बताया कि उनके दोस्त दिनेश के खिलाफ मई माह के पहले सप्ताह में एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिस में बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया था। विजय ने आरोप लगाया कि उनके दोस्त के खिलाफ साजिश के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी उनके दोस्त से रुपये ऐंठना चाहते हैं।

बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गन्नौर क्राइम यूनिट करेगी जांच

इसके लिए अब दुष्कर्म के मामले में समझौता करने के नाम पर सात लाख रुपये की मांग की जा रही है। विजय का आरोप है कि दुष्कर्म पीड़ित के परिचित उनसे रुपये मांग रहे हैं। वह कह रहे कि मामले में समझौता करा दिया जाएगा। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला उनके कहने से समझौता कर लेगी। विजय का आरोप है कि मामले में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के साथ एक अन्य महिला और दो व्यक्ति शामिल हैं। विजय के बयान पर पुलिस ने चार के खिलाफ दबाव बनाकर जबरन रुपये मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

 

बड़ी थाना में मुकदमा दर्ज, गन्नौर क्राइम यूनिट को सौंपी

शिकायत पर बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच गन्नौर क्राइम यूनिट को सौंप दी है। अब क्राइम यूनिट की टीम ही मामले में जांच कर सच्चाई का पता लगाएगी।

Share.
Exit mobile version